नवदृष्टि फाउंडेशन का प्रयास, शदाणी दरबार के सेवादार ने की देहदान की घोषणा, तो जैन परिवार के सदस्यों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयासों से नागरिकों का रूझान मानव सेवा के प्रति बढ़ता जा रहा है। इन प्रयासों से प्रभावित होकर शदाणी दरबार के सेवादार ने अपने देहदान की घोषणा की है। वहीं जैन परिवार की पौत्री ने अपने दादाजी की द्वितीय पुण्य तिथि पर अपनी दादी के साथ नेत्रदान का संकल्प लिया। इन अवसरों पर नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।
आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व नेत्रदान कर चुके जैन परिवार ने अपने मुखिया स्व रामगोपाल जैन की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर स्व रामगोपाल जैन की पत्नी शांति देवी जैन (78 वर्ष) व उनकी पौत्री महिमा जैन (22 वर्ष) ने अपने निवास पर नेत्रदान की घोषणा कर स्व रामगोपाल को श्र्द्धांजलि दी है। उनके पुत्र बिमलेश जैन ने संस्था के सदस्यों को साधुवाद दिया। नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, सत्येंद्र राजपूत, यतीन्द्र चावड़ा, प्रभु दयाल उजाला, हरमन दुलाई जैन निवास पर स्व रामगोपाल जी जैन को पुष्पांजलि दी। कुलवंत भाटिया ने कहा पूरा परिवार अपने मुखिया का अनुसरण कर रहा है यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाँजलि है।
शदाणी दरबार दुर्ग के सेवादार निरंजन लाल उदासी ने आज अपने देहदान की घोषणा नव दृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से की। उन्होंने अपनी वसीयत संस्था के राज आढ़तिया व हरमन दुलाई को सौंपी, जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने उन्हें देहदान हेतु प्रेरित किया। जिला चिकित्सालय के डॉ. केके जैन, डॉक्टर गणवीर नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने उनके निर्णय की सरहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया व उनके निर्णय की सराहना की।
नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलाई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,  किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,राजू पाहुजा,विवेक साहू,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह, मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने उदासी व जैन परिवार के निर्णय की सराहना की है।

You cannot copy content of this page