बाइक चोरी के डेढ़ घंटे बाद ही पुलिस की गिरफ्त में आए चोर, सीएसपी ने दौडा कर पकड़ा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अस्पताल वार्ड से बाइक चुरा कर भागे दो युवकों को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी चोरी की वारदात के डेढ़ घंटे बाद ही पुलिस के हत्थे चढ गए। रात्री गश्त निकले सीएसपी विवेक शुक्ला की नजर इन युवकों पर पड़ी। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। सीएसपी व उनके स्टाफ आरक्षक युवराज सिंह एवम ड्राइवर राजेश सिन्हा ने दोनों युवकों दौड़ा कर पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने यह बाइक अस्पताल वार्ड से लगभग डेढ़ घंटे पहले चोरी की थी। जिसके बाद उन्होंने दीपक नगर स्थित एटीएम को तोड़ने का असफल प्रयास किया। जिसके बाद वे घूम रहे थे, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। युवकों के पास से राड व चाकू भी बरामद किया गया। अस्पताल वार्ड निवासी प्रकाश साहू की शिकायत के आधार पर बाइक चोरी के आरोप में युवकों के खिलाफ दफा 379 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की गिरफ्त में आया सागर उर्फ तेज कुमार ढीमर (20 वर्ष) रामनगर उरला का निवासी है और उसका साथी प्रहलाद यादव (19 वर्ष) चंडीमंदिर मठपारा का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जें से चोरी की गई बाइक क्र. सीजी 07-AT-1186 बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रहलाद यादव के खिलाफ दो अपराध दुर्ग कोतवाली में दर्ज है। वहीं सागर ढीमर के खिलाफ चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है।

You cannot copy content of this page