जिला पंचायत में कोरोना, भवन सील, संपर्क में आए अध्यक्ष सहित 50 से ज्यादा का लिया गया सेम्पल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पंचायत के 12 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को जिला पंचायत शालिनी यादव, उनके पति सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव सहित जिला व जनपद पंचायत के 50 से ज्यादा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों कर्मचारियों के सेम्पल लिए गए। सेम्पल की रिपोर्ट 3 दिन बाद आएगी।
जिला पंचायत में एक साथ 12 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से जिला पंचायत के सभी कार्यालयों को सेनीटाइज करवाकर सील कर दिया गया है। कार्यालय को आगामी आदेश तक बंद रखने के भी निर्देश जारी किए गए है। जिला पंचायत में इससे पहले जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा आम लोगों का आना जाना चल रहा था। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद अब ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जा रहा है। ऐसे लोगों की जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोमवार को जनपद पंचायत परिसर में रैपिड टेस्ट की गई। इस टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग की दो विशेष टीमें लगाई गई थी। टीम द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा देवांगन, अपर कलेक्टर, तहसीलदार, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के कर्मचारियों, कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों समेत करीब 50 से अधिक लोगों के सैम्पल लिए गए। बता दें कि जिला पंचायत की एक महिला कर्मचारी की शनिवार और रविवार को 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

You cannot copy content of this page