दुर्ग जिले में दोपहर तक मिले 16 कोरोना संक्रमित, सबसे ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया से

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग जिला में आज दोपहर तक कुल 16 पॉजिटिव केस मिले है। इनमें से 13 रैपिड एंटीजन के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं आरटी पीसीआर टेस्ट में 3 संक्रमित पाए गए हैं।
एंटीजन टेस्ट से सेक्टर 8 का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, एक महिला वार्ड क्रमांक 33 ,एक व्यक्ति रिसाली से, एक महिला एमजी नगर वार्ड क्रमांक 22 से, एक व्यक्ति कुम्हारी वार्ड क्रमांक 8 से शेष सभी पॉजिटिव इंडस्ट्रियल एरिया में पाए गए। आरटी पीसीआर से एक महिला मंगलम क़वारन्टीन सेन्टर से, एक युवक चरोदा से एवं एक व्यक्ति सेक्टर 10 भिलाई से संक्रमित पाया गया।