दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ग्राम जेवरा सिरसा के शराब दुकान के विरोध में रविवार को गाँव के युवाओं ने प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए प्रशासन को कुछ घंटों के लिए शराब दुकान बंद कराना पड़ा। युवाओं ने जल्द शराब दुकान पूरी तरह बंद नहीं करने पर आंदोलन की घोषणा की।
आंदोलन के दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। युवाओं का कहना था कि जेवरा सिरसा में संचालित शराब दुकान को बंद करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पूर्व सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन शराब बंदी के ऐलान के बाद भी मौजूदा सरकार भी ध्यान नहीं दे रही। गाँव के युवाओं ने प्रशासन से कहा कि अगर शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान वेदकुमार साहू , सागर चौबे, दिव्या देव साहू, कुलदीप यादव, शुभम साहू, लोकेश यादव, संजय साहू, भेष निषाद शामिल थे।