दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया एक लाख के इनामी नक्सली को, 21 जवानों की हत्या की वारदात में था शामिल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस को यह सफलता जंगल में गश्त के दौरान मिली है। पुलिस के हत्थे चढा नक्सली नंदा कुंजाम एक लाख का इनामी है। उस पर दो आम नागरिक सहित 21 जवानों की हत्या की वारदात में शामिल रहने का आरोप है। . जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवानों ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस नक्सली को गश्त के दौरान पेरपा और पिरनार के जंगलों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया नक्सली नंदा कुंजाम, मलांगिर एरिया कमेटी के पिरनार पंचायत कमेटी का अध्यक्ष था। पुलिस का कहना है कि नंदा कुंजाम ने शहरी नेटवर्क के बारे में कई अहम खुलासे भी किए हैं।