भिलाई और रिसाली निगम चुनाव, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपीलीय अधिकारी नियुक्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे द्वारा जिले के दो नगरीय निकायों, नवगठित नगरपालिक निगम रिसाली और नगरपालिक निगम भिलाई के आगामी निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नगरपालिक निगम भिलाई के लिए एसडीएम दुर्ग को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं पार्वती पटेल तहसीलदार दुर्ग  को वार्ड 1 से 18, योगेंद्र वर्मा नायाब तहसीलदार भिलाई नगर  को वार्ड 19 से 35, सत्येंद्र शुक्ला नायब तहसीलदार दुर्ग को वार्ड 36 से 53 और दुर्गा साहू नायब तहसीलदार दुर्ग को वार्ड 54 से 70 के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।नगर पालिक निगम भिलाई के लिए बीरेंद्र बहादुर पंचभाई अपर कलेक्टर दुर्ग को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार  नगर पालिक निगम रिसाली के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम दुर्ग ही होंगे। वहीं उमेश कुमार साहू अपर तहसीलदार दुर्ग वार्ड 1 से 20 और जयंत बघेल नायब तहसीलदार दुर्ग  वार्ड 21 से 40 के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। रिसाली के लिए प्रकाश कुमार सर्वे अपर कलेक्टर दुर्ग को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।