कांग्रेस विधायक को सचिन पायलट ने भेजा कानूनी नोटिस, कहा माफी मांगें और दें हर्जाना 1 रुपये

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की खिलाफत करने वाले सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्‍होंने गिरिराज से माफी मांगने और एक रुपये की राशि हर्जाना के रुप में देने की मांग की है। नोटिस में कहा गया है कि अगर सात दिनों में माफी नहीं मांगी तो सिविल और आपराधिक मानहानि का मामला दाखिल करेंगे।
बता दें कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिरिराज मलिंगा ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 35 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की थी। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। पायलट ने कहा था कि मैं ये मुद्दे उठाता रहा हूं और मैं मामले को लेकर उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा।उन्होंने कहा कि मैं अपने विश्वासों पर कायम हूं। मुझ पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।

You cannot copy content of this page