अदालतों में तालाबंदी से अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति दयनीय, केंद्र सरकार नहीं कर रही मदद : डॉ. अनिल कुमार मीणा

नई दिल्ली। प्रदेश युवा कांग्रेस दिल्ली के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार मीणा ने आरोप लगाया है कि केंद्र शासित भाजपा के कुप्रबंधन से देश परेशान है। लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने  वालें अधिवक्ताओं को भी को न्याय नहीं मिल रहा है। अदालतों में तालाबंदी से अधिकांश अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। जिसके चलते अधिवक्ता आत्महत्या करने जैसे कदम भी उठाने लगे है। वहीं केंद्र सरकार इस स्थिति की अनदेखी कर रही है।
जारी वक्तव्य में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से कोरोनावायरस के सामने घुटने टेक चुकी है| जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए  देश के लोगों ने जो खुलकर दान किया था उसका इस्तेमाल सरकार राज्य की सरकार को गिराने,  विधायकों के खरीद-फरोख्त के लिए इस्तेमाल कर रही है| फिलहाल देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है | बेरोजगारी के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है| लोगों के पास दो वक्त की रोटी जुटा पाना चुनौती बन गया है|  ऐसे में कुछ मनोवैज्ञानिक दृष्टि से परेशान लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए|
उन्होंने बताया कि देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण भारतीय न्याय व्यवस्था के दरवाजे बंद होने के बाद व्यवसाय के तौर पर अधिवक्ता भी इस बेरोजगारी के आलम से बच नहीं पाए |  फिलहाल जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा  करने में असक्षम महसूस कर रहे हैं | भारत के सामाजिक व्यवस्था में  वकालत करने के बाद वकील के व्यवसाय को एक सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है| उत्पीड़न के शिकार हुए लोगों को न्याय दिलाने वाले  के लिए आज अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटा  पाना एक चुनौती बन गया है |  इस परिस्थिति में वह समाज से सहायता के लिए हाथ  हाथ बढ़ाने पर उनके व्यवसाय अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े हो जाएंगे| अधिवक्ता भी लोगों से सहायता के लिए हाथ फैलाने को अपने आत्मसम्मान के विरुद्ध मानता है वह समझता है कि ऐसा करने से अच्छा है आत्महत्या जैसे कदम उठा  लेना |
बीसीआई अध्यक्ष के एक बयान के अनुसार, कुल 2 मिलियन अधिवक्ता हैं जो अपने संबंधित राज्य बार काउंसिल में पंजीकृत हैं। हर राज्य में, केवल कुछ ही अधिवक्ता वित्तीय संकट से निपटने में सक्षम हैं| इनमें  से अधिकांश अपने परिवार को अदालत के काम से अपनी दैनिक आय से चला रहे हैं। कनिष्ठ अधिवक्ताओं सहित पिछले 5 वर्षों से प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता वकील सबसे बुरी तरह प्रभावित वर्ग हैं। लॉक डाउन के दौरान प्रकाशित एक सर्वेक्षण के अनुसार, जूनियर पूरी तरह से अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं पर निर्भर हैं और लगभग 79% प्रति माह 5000-20000 की अल्प राशि अर्जित करते हैं।  छोटे शहरों या जिलों में जूनियर्स को उनके खर्च के लिए दैनिक भुगतान किया जाता है और महानगरीय शहरों में उन्हें मासिक वेतन मिलता है। ज्यादातर नए लोगों को हर जगह नाममात्र का भुगतान किया जाता है।
भारत में अधिवक्ताओं द्वारा हाल ही में आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाए गए है। अधिवक्ताओं द्वारा उठाए गए इस कठोर कदम को उनके द्वारा सामना की गई वित्तीय कमी के कारण कहा जाता है। इनमें कुछ युवा महिला वकील भी हैं। दिल्ली में भी, हाल ही में कुछ दिन पहले, दो महिला अधिवक्ताओं और एक पुरुष अधिवक्ता ने संभवतः वित्तीय संकट के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस इन आत्महत्याओं के सही कारणों के मामले की जांच कर रही है।
हालांकि केंद्र सरकार और दिल्ली राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्योगों में काम की अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में सभी अदालतें नियमित काम के लिए बंद हैं। यह नियमित न्यायालयों के बंद होने के चार महीने हो गए हैं लेकिन बीसीआई, बीसीडी, बार एसोसिएशन या दिल्ली सरकार या सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है।  न्यायपालिका भी अदालतों के नियमित कामकाज के लिए कोई समाधान खोजने में चुप है। दिल्ली उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय ने भी अधिवक्ता समुदाय के जीवन और आजीविका के अधिकार को संरक्षित करते हुए कोई आदेश या निर्देश नहीं लिया है या जारी नहीं किया है, जो कई बार न्यायालय के अधिकारियों के रूप में कहा जाता है। अधिवक्ताओं को सरकारों और राज्य बार काउंसिल और द्वारा भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया गया है। अधिवक्ताओं के इस बहुत मौलिक अधिकार को सरकारों और बार द्वारा संरक्षित नहीं किया जा रहा है।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के साथ प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता इर्शाद सिद्दीकी ने बताया कि अधिवक्ता अपनी आजीविका के लिए दैनिक आय पर निर्भर हैं। बीसीआई, स्टेट बार काउंसिल और बार एसोसिएशनों को अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे अधिवक्ताओं के अस्तित्व के लिए सबसे आगे आना चाहिए और जरूरतमंद अधिवक्ताओं को तत्काल मौद्रिक राहत की मांग की जानी चाहिए|  सरकार इसी तरह लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करती रहेगी आने वाले समय में  बढ़ते हुए अपराध के मामले एवं बेरोजगारी के कारण हो रही आत्महत्याओं के आंकड़ों के बढ़ने की संभावना है |

You cannot copy content of this page