लॉकडाउन, ओपन स्कूल की परीक्षाएं की गई स्थगित, जाने कब से होगा असाइनमेंट का वितरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाली ओपन स्कूल की परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल से एक सप्ताह बाद से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने 4THNATION.COM से चर्चा के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य ओपन स्कूल से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। परीक्षाएं सिर्फ उन्हीं केंद्रों की स्थगित की जाएगी, जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। आपको बता दें कि दुर्ग के अलावा रायपुर, बिलासपुर आदि जिलों में भी इसी अवधि के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है।
राज्य ओपन स्कूल द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम की अवधि में ही जिले में लॉकडाउन लागू किए जाने से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति निर्मित थी। राज्य ओपन स्कूल की इस वर्ष की हायर सेकंडरी 12 वीं की परीक्षा की प्रक्रिया असाइनमेंट पद्धति से 22 जुलाई से 29 जुलाई तक की जानी थी। इसी अवधि में दुर्ग जिले में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन जिले के सभी नगरीय निकायों में लागू किया जाएगा। लॉकडाउन के चलते इन क्षेत्रों में स्थित केंद्रों में असाइनमेंट का वितरण परीक्षार्थियों में नहीं किया जाएगा। असाइनमेंट का वितरण लॉकडाउन की अवधि 8 दिन के बाद किया जाएगा।

2 thoughts on “लॉकडाउन, ओपन स्कूल की परीक्षाएं की गई स्थगित, जाने कब से होगा असाइनमेंट का वितरण

  1. बलौदाबाजार मे कब होगा

Comments are closed.