रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण का असर गणेशोत्सव पर भी पड़ता नजर आ रहा है। इसको लेकर मूर्तिकार चिंतित है। इस चिंता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि 4 फुट की गणेश प्रतिमाओं को बेचे जाने की अनुमति दी गई है।
यह चिंता गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास आये किसान कृष्ण कुमार चक्रधारी ने जाहिर की। उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति मुख्यमंत्री को भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका परिवार गणेश भगवान की मूर्ति भी बनाकर बेचता है। उन्होंने गणेश उत्सव के लिए 36 मूर्तियां बनाई है, कोरोना संक्रमण के कारण मूर्तियां बेचने को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि गणेश उत्सव के लिए भगवान की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि चार फीट तक की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी गई है।