अनुकरणीय, बेघर हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक की भाजपा नेता ने की मदद, कांग्रेस बना कर देंगी घर

लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय का घर पिछले दिनों बारिश में ढह गया। उनका यह घर खपरैल का था और पुराना था। इस बारे में सूचना मिलने पर भाजपा के एमएलसी देवेन्‍द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पांडेय के पास पहुँच गए। देवेन्‍द्र प्रताप ने हरिद्वार पांडेय को तत्काल एक लाख रुपए की मदद दी। इस दौरान देवेन्‍द्र प्रताप ने कहा कि सभी राजनीतिक लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूर्व विधायक को विपत्ति से बाहर निकालने के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए।
हरिद्वार पांडेय को लेकर सोशल साइट्स पर चर्चा हो रही हैं कि वह 1980 से 84 तक विधायक रहे। वह तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री वीर बहादुर सिंह के करीबी भी थे, बावजूद इसके हरिद्वार पांडेय अपने लिए एक घर तक नहीं बनवा सके। हाल ही यूपी में जब कई दिन तक बारिश हुई तो रविवार को उनका खपरैल का घर गिर गया। तब से वह अपने पूरे परिवार के साथ बरामदे में रह रहे हैं।
खबर आई कि कांग्रेस अपने पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय के नए मकान पर 10 लाख रुपये ख़र्च करेगी। पार्टी की ओर से कहा गया कि पांच लाख रुपए का इंतज़ाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगी। शेष पांच लाख की मदद स्थानीय कार्यकर्ता करेंगे। मकान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू श्रमदान से करेंगे। वहीं, जिलाध्यक्ष ने तो यहाँ तक कह दिया कि जब मकान बन जाएगा तो गृह प्रवेश में यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आएंगी।