रायपुर (छत्तीसगढ़)। युवती को फिल्म में हिरोइन बनाने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी ने स्वयं को कथित रुप से पत्रकार व फिल्म निर्माता बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 363, 366, 376 और 506 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मंदिर हसौद थाना का है। महिला ने पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम जगत खंडेलवाल बताया गया है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम बहानाकाड़ी निवासी जगत खंडेलवाल (40 वर्ष) ने स्वंय को पत्रकार और फिल्म निर्माता बता कर 28 वर्षीय शादीशुदा युवती से जान पहचान बनाई और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद युवती को फिल्म में हिरोईन बनाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना प्रारंभ कर दिया। लंबे समय तक यह सिलसिला चलते रहा। युवती द्वारा दबाव बनाए जाने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया, लेकिन इस वादे से भी वह मुकर गया। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।