कश्मीर में 3 आतंकी मार गिराए, 3 जवान भी जख्‍मी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। मारे गए तीन आतंकियों में जैश-ए-मोहम्‍मद का एक खूंखार आतंकी है। वह सुरक्षाबलों पर पिछले कई हमलों में शामिल रहा है। इस आतंकवादी को आईडीडी ब्‍लास्‍ट के एक्‍सपर्ट के तौर पर जाना जाता था।
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को कुलगाम के नागनाद चिम्मेर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में दो आतंकी ढेर हो गए। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया था।