जारी हुआ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट,99.28% के साथ, त्रिवेंद्रम जिलों में सबसे ऊपर है

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्र-छात्राएँ अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप और डिजिलॉकर ऐप से भी चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। रिजल्ट संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूँ। मैं फिर से दोहराता हूँ कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’ नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। 10वीं की मेरिट सूची जारी होगी या नहीं, इसके बारे में सीबीएसई ने अभी तक कुछ नहीं बताया है।

You cannot copy content of this page