जून माह में खाद्य महंगाई दर में आई गिरावट, 9.2 से घटकर 7.87 फीसदी हुई

नई दिल्‍ली। आम लोगों के लिए राहत की बात है कि खाने-पीने की चीजों के दाम घट गए हैं खाद्य महंगाई 9 महीने के निचले स्‍तर पर पहुँच गई है। केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (CSO) के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2020 में खाद्य महंगाई दर 7.87 फीसदी हो गई, जो मई में 9.2 फीसदी पर पहुँच गई थी। सीएसओ के मुताबिक, लॉकडाउन में ढील के बाद खाने-पीने की चीजों की आपूर्ति सुचारू होने के कारण ऐसा हो पाया है। वहीं, सीएसओ ने दो महीने बाद खुदरा महंगाई के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं।
सीएसओ के ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2020 में खुदरा महंगाई दर 6.09 फीसदी पर पहुँच गई है। मार्च 2020 में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक मुद्रास्‍फीति 5.84 फीसदी रही। सीएसओ ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी बचाव उपायों और लॉकडाउन के कारण कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स के लिए प्राइस कलेक्‍शन टेलीफोन के जरिये किया गया है

You cannot copy content of this page