दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर के सिरगिट्टी से बुलेट मोटरसाइकिल को चुरा कर भागने वाला युवक जामुल पुलिस के हत्थे चढा है। आरोपी चुराई गई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। इसकी भनक पुलिस को लग गई और वह पकडा गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में नवातरिया नंदनी रोड के आस पास घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया! थाना लाकर उससे गहनता से पूछताछ करने पर उसने बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से बुलेट वाहन की चोरी कर बेचने के प्रयास में ग्राम खेदामारा अपने रिश्तेदारी में आया होना बताया। उसने अपना नाम मोहम्मद नूर उर्फ बाबू वल्द मोहम्मद शफीक निवासी चुचुहिया पारा बिलासपुर का होना बताया। सिसगिट्टी थाने से सूचना को तस्दीक किए जाने पर बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना के पुष्टि हुई। मोहम्मद नूर उर्फ बाबू के कब्जे से मोटरसाइकिल बुलेट क्रमांक सीजी 10-केटी-1017 कीमती डेढ़ लाख रुपए जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ 41(1-4), 379 के तहत कार्रवाई की गई है।