Top News

छत्तीसगढ़ में कल 12 संसदीय सचिव लेंगे शपथ, जानिए किन को मिल सकता है मौका

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति कल मंगलवार को  होगी।  तीन महिला विधायकों के साथ कुल 12 विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ शाम 4 बजे दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह सीएम हाउस में होगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिए है। हालांकि अभी यह 12 नाम कौन-कौन से है, इसे अधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन नाम तय कर लेने से संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
आपको बता दें कि संसदीय सचिव मंत्री के सहायक के रुप में कार्य रहता है, जो केवल विधानसभा सत्र के समय में मंत्री के न रहने पर मंत्री के तरफ से जवाब देता है।
इन्हें मिल सकता है मौका
रायपुर पश्चिम – विकास उपाध्याय, तखतपुर – रश्मि ठाकुर, जगदलपुर- रेख चंद जैन, कांकेर- शिशुपाल सोरी, गुंडरदेही- कुंवर निषाद, चंद्रपुर- राम कुमार यादव, बैकुंठपुर- अम्बिका सिंहदेव, सामरी- चिंतामणि महाराज, डोंगरगांव- दलेश्वर साहू, भटगांव- पारस नाथ रजवाड़े, जशपुर- विनय भगत, बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय को संसदीय सचिव बनाएं जाने की चर्चा है।