शिवाजी पर 2019 में जोक वाला एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अग्रिमा जोशुआ को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को मिली धमकियों के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्शन लिया है। इस वीडियो में एक शख़्स कॉमेडियन को धमकी दे रहा है और उनके खिलाफ आपत्तजिनक बातें कह रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर स्वरा भास्कर, कॉमेडियन कुणाल कामरा समेत कई यूजर्स ने महिला आयोग से इस आदमी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। आयोग ने ट्विटर पर बताया कि शख़्स के खिलाफ कार्यवाही करते के लिए गुजरात के डीजीपी से बात की गई है। स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को लिखा, “सर, शुभम मिश्रा नाम के इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने इंस्टाग्राम पर अग्रिमा जोशुआ को रेप की धमकी देते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस मामले को देखिए प्लीज” स्वरा ने एक दूसरे ट्वीट में देशमुख से पूछा कि क्या एक जोक महिलाओं के खिलाफ इस तरह की धमकी को जस्टिफाई करता है? महिला आयोग ने लिखा, “इस वीडियो में फीमेल कॉमेडियन के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कह रहे शख्स, शुभम मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने के लिए अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुजरात डीजीपी को लिखा है।”