प्रधानमंत्री ने कहा “आज रीवा ने इतिहास रच दिया है”, सौर ऊर्जा परियोजना की हुई शुरुआत

रीवा (मध्यप्रदेश). एशिया के सबसे बड़े सोलर बिजली घर का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस समय मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत कर रहे हैं. राज्य में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व में बनी BJP की सरकार में पीएम मोदी पहली बार किसी बड़ी योजना की शुरुआत कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट का सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की जा रही है, जिसे एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा योजना कहा जा रहा है.
नरेंद्र मोदी ने खुद इस बारे में जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “10 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा में बने 750 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन करने जा रहा हूं. यह सौर परियोजना 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को गति प्रदान करती है.”
रीवा की सोलर परियोजना में 250-250 मेगावाट की तीन सौर उत्पादन इकाइयां शामिल हैं. जब हम इस प्लांट को आसमान से कुछ समय बाद देखेंगे, तो लगेगा की हजारों सोलर पैनल फसल बनकर लहरा रहे हों. रीवा का सोलर प्लांट इस पूरे इलाके को ऊर्जा का केंद्र बनाएगा, इससे मध्यप्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा और दिल्ली में मेट्रो को भी बिजली मिलेगी.”पीएम मोदी ने कहा, “अब रीवा के लोग शान से कहेंगे कि दिल्ली की मेट्रो हमारा रीवा चलाता है. इसका लाभ मध्य प्रदेश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोगों, किसान और आदिवासियों को होगा.