आबादी क्षेत्र में शराब दुकान शिफ्ट किए जाने के फैसले का भाजपा ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के वादे के विपरीत आबादी क्षेत्र में और अतिरिक्त प्रीमियम शराब दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ भाजपाई शुक्रवार को मोर्चा लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने एडीएम प्रकाश सर्वे और आबकारी अधिकारी गायकवाड़ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिले में अतिरिक्त शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की। भाजपाइयों ने अतिरिक्त शराब दुकान खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिले में 3 अतिरिक्त प्रीमियम शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दुकानें बंद कराई गई थी। जिले के सभी हाईवे में अब फिर से दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। जिसकी की टेंडर प्रक्रिया भी हो गई है। इसी प्रकार शहर के रिहायशी इलाकों में भी शराब दुकान शिफ्ट करने व नई दुकानें चालू करने की विभागीय प्रक्रिया चल रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार वादे के मुताबिक पूर्ण शराब बंदी के बजाए शराब को बढ़ावा दे रही है। यदि जल्द शराब दुकान खोलने के फैसले वापस नहं लिए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नितेश साहू, राजा महोबिया, कुलदीप सिंह, अनुपम मिश्रा, मीनू निषाद, निलेश अग्रवाल, तेखन सिन्हा, बंटी चौहान, संतोष कोसरे, जितेंद्र साहू, संजू कुमार, देवेन्द्र टंडन, चंद्रकांत साहू, शुभम साहू मौजूद थे।

You cannot copy content of this page