कोरोना संक्रमण को कुम्हारी में रोकने तैयार किया जा रहा डाटाबेस, नियत अंतराल पर फोन कर की जाएगी स्वास्थ्य की पड़ताल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज कोरोना संक्रमण को रोकने एवं अन्य विषयों को लेकर कुम्हारी नगर पालिका में चुनिंदा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कुम्हारी नगरपालिका के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं उपाध्यक्ष के. रविराव भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कुम्हारी सीएमओ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीते दिनों दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चूंकि बड़ी संख्या में कामकाजी लोग रायपुर से कुम्हारी आते-जाते हैं। चूंकि बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर जाते हैं अतः नियमित रूप से इनके स्वास्थ्य पर नजर रखना जरूरी है। इसके लिए सर्वे टीम बनाई गई है। इसमें सभी का मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है। यह डाटाबेस तैयार करना कई मायने में उपयोगी होगा। आप रैंडम आधार पर लोगों से फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे। इससे स्थिति की मानिटरिंग करना आसान होगा। उन्होंने क्वारंटीन लोगों की संख्या भी पूछी। सीएमएचओ ने बताया कि कुम्हारी में 68 लोग होम क्वारंटीन हैं। इनकी मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने आपात स्थिति के लिए कम से कम सौ बिस्तर वाले आईसोलेशन सेंटर तैयार रखने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि कुम्हारी और अमलेश्वर दोनों ही रायपुर से जुड़े हैं अतएव यहां पर सैंपलिंग एवं लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर अधिकारी रखें। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में ज्यादा लोग जाते हैं वहां सैंपलिंग कराएं। मास्क के उपयोग के लिए लगातार अभियान चलाएं। जो मास्क नहीं लगाते, उन पर फाइन लगाएं। ठेलों में, चौक-चौराहों में बिना मास्क का उपयोग किये देखे जाने पर लोगों पर फाइन लगाएं। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सजगता बरतेंगे, कोरोना संक्रमण को रोकने में उतनी ही सफलता मिलेगी।  बैठक में सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव भी उपस्थित थे।
पावर कट पर किया जवाब तलब
कुम्हारी में बार-बार पावर कट की स्थिति के बारे में बिजली कंपनी के अधिकारी से कलेक्टर ने पूछा। उन्होंने बताया कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने पाटन ब्लाक के कुछ गांवों में भी ऐसी स्थिति के बारे में अधिकारी से पूछा। उन्होंने बताया कि खम्हरिया में सबस्टेशन के लिए प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही इस संबंध में प्रगति होगी।
इंग्लिश मीडियम स्कूल में  हुए 627 एडमिशन
कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के बारे में भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 627 छात्र-छात्राओं के एडमिशन हो चुके हैं। यहां पहली से ग्यारहवीं तक की कक्षाओं में एडमिशन दिये जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page