निगम की लापरवाही से भटक रहे 2848 निराश्रित पेंशन धारक, विधायक वोरा ने किया हस्तक्षेप

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम के 2848 निराश्रितों को 2 माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत सामने आई है। बताया जा रहा है कि डीबीटी के लिए सर्वर में समस्या के कारण इन खातों में राशि अब तक नहीं पहुंच पाई है। पेंशन की उम्मीद में हितग्राही निगम और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर हितग्राहियों को लौटा रहे हैं।
नगर निगम में 16 हजार 270 पेंशनधारी हैं। इन पेंशनधारियों को राज्य व केंद्र शासन की ओर से जीवकोपार्जन का कोई दूसरा जरिया नहीं होने के कारण पेंशन के रूप में अलग-अलग योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्हें अलग-अलग योजनाओं के तहत 350 से 650 रुपए तक सहायता पेंशन के रूप में दिया जाता है। यह राशि हर माह वितरण का प्रावधान है। पेंशन की राशि समाज कल्याण द्वारा सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में डाल दिया जाता है, लेकिन 2848 हितग्राहियों के खाते में मई व जून की पेंशन अब तक नहीं पहुंची है।
पेंशन नहीं मिलने से परेशान पेंशनधारियों ने इसकी शिकायत विधायक अरुण वोरा से की थी। इस पर विधायक अरुण वोरा ने नगर निगम और समाज कल्याण विभाग के अफसरों से मामले की जानकारी ली। इसमें हितग्राहियों के 14.54 लाख का भुगतान बकाया होने की जानकारी सामने आई है।
2 से 3 दिन में भुगतान के निर्देश
विधायक ने बकाया पेंशन की राशि जल्द हितग्राहियों के खाते में डालने के निर्देश विधायक ने दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन और महापौर धीरज बाकलीवाल को भी निर्देश दिए हैं। विधायक ने हर बार भुगतान में विलंब पर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

You cannot copy content of this page