जीवनदायिनी पानी टंकी बनी जानलेवा, दुर्दशा से नाराज भाजपाई पहुंचे कलेक्टोरेट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शिक्षक नगर पानी टंकी की दुर्दशा से नाराज भाजपाइयों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संधारण की मांग की। भाजपा नेताओं ने बताया कि टंकी से बड़ी आबादी की प्यास बुझती है। दूसरी ओर बार-बार मांग के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने लुचकी तालाब और खाम तालाब की भी मरम्मत की मांग की।
चंडी शीतला भाजपा मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में पहुंचे पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बंजारे व मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने बताया कि वार्ड 7 शिक्षक नगर में स्थित पानी टंकी से आसपास के 5 से 6 वार्ड में पानी सप्लाई होता है। यह टंकी जर्जर हो चुका है। हालात यह है कि टंकी का छत टंकी के भीतर गिर गया है और टंकी पूरी तरह खुला हुआ है। ज्ञापन सौंपने वालों में विजय ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, रितेश सोनी, विनोद ताम्रकार, यासीन दीवान, कुंदन यादव, दिनेश शर्मा भी शामिल थे। भाजपा नेताओं ने टंकी की मरम्मत नहीं किए जाने पर आंदोलन की बात भी कही है।

You cannot copy content of this page