बाफना टोल प्लाजा से बनेगा धमधा-बेमेतरा बायपास, कम होगा ट्रेफिक दबाव, कलेक्टर ने किया सर्वेक्षण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आज बाफना टोल नाका पहुंचे। यहां पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तावित बायपास मार्ग का सर्वेक्षण किया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने प्रस्तावित मार्ग का नक्शा कलेक्टर को दिखाया। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास ने बताया कि प्रस्तावित बायपास लगभग 29 किमी का होगा। इसमें आबादी वाले हिस्से कवर हो पाएंगे। कलेक्टर ने प्रस्तावित नक्शे का अध्ययन कर अपने इनपुट इस पर दिये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मार्ग में इस बात का ध्यान रखें कि रूट से ज्यादा से ज्यादा आबादी कवर हो सके। रूट की दूरी घट सके। बायपास की वजह से दूरी घट सके और दूसरी सड़कों पर भी दबाव कम हो सके। अधिकारियों ने बताया कि बायपास की वजह से हाईवे पर भी प्रेशर घटेगा, साथ ही दुर्ग शहर के आसपास के प्रमुख गांवों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी।
इस तरह है रूट
दुर्ग के टोल प्लाजा दुर्ग-धमधा-बेमेतरा मार्ग दांयी ओर से जेवरा-सिरसा-कुटेलाभाठा- अवंती बाई चौक कोहका, सदभावना चौक – वैशाली नगर गौरवपथ छावनी- मार्ग , उमदा-पथर्रा दादर-जंजगिरी-कुम्हारी- अहिवारा- बेमेतरा मार्ग से दांयी ओर कुम्हारी चौक रायपुर मार्ग।

You cannot copy content of this page