Illegal mining-खनिज विभाग ने नहीं की कार्रवाई तो ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा, सड़क पर लगाया जाम और रोक दिया गाडिय़ों को

दुर्ग(छत्तीसगढ़). अवैध मुरुम खनन और परिवहन के मामले में खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल ली और चक्काजाम कर अवैध मुरुम से लदे वाहनों को रोक दिया। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण मोर्चा लेकर कलेक्टोरेट पहुंच गए। ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन और अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मामला जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर ग्राम ढाबा अंजोरा का है। कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि यहां पिछले 15 दिनों से अवैध मुरुम खनन कर परिवहन किया जा रहा है। मशीनों से मुरुम खनन कर करीब आधा दर्जन हाइवा से मुरुम परिवहन किया जा रहा है। इससे ढाबा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खनिज विभाग में भी की, लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। अंतत: परेशान होकर ग्रामीणों को सोमवार को सड़क पर उतरना पड़ा। ग्रामीणों ने पहले बोरी थाना को सूचना दी और वाहनों को रोक दिया। इस दौरान सरपंच सुमिन ठाकुर, उपसरपंच पुष्पलता कुर्रे, पंच प्रहलाद देशमुख, सुरेन्द्र देशमुख, लता देशमुख, भारती साहू, कौश्लया ढीमर, जमुना देशलहर, गया बघेल, छबिला मरई, पेमिन मानिकपुरी, नीरा साहू, भास्कर साहू, योगेश कश्यप, सुकालू निर्मल, सुरेन्द्र देशलहरे मौजूद थे। ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन का ऐलान भी किया है।