Teacher’s Recruitment – दस्तावेजों का सत्यापन कर 14580 शिक्षकों की सरकार नहीं कर रही पोस्टिंग, आप ने अनशन कर जताया विरोध

दुर्ग(छत्तीसगढ़). प्रदेश सरकार द्वारा 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन तक किया जा चुका है, लेकिन शिक्षकों की पोस्टिंग अब तक नहीं की गई है। इससे नाराज आम आदमी पार्र्टी ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का आगाज किया है। इस के तहत संभाग मुख्यालय में आप नेताओं ने एक दिवसीय अनशन किया। आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 14580 शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया। इसे छह माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक एक भी शिक्षक को नियुक्ति नहीं दी गई है। हालात यह है कि दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र और अपात्र की सूची तक जानरी नहीं किया जा रहा है। आप नेताओं का कहना है कि चयनित शिक्षकों को तत्काल नियुक्ति दिया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी 4 दिन से राजधानी में अनशन कर रहे हैं। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आप नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार विषय पर चर्चा के लिए समय भी नहीं दे रही है। आप नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के साथ सभी विभागों के खाली पदों पर व दुर्ग-भिलाई निगम के खाली पदों पर तत्काल भर्ती होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन में मेहरबान सिंह, कमल नारायण शर्मा, वदूद आलम, के ज्योति, इब्राहिम, सुरेश यादव, सोनू यादव, सूरज यादव, सुब्रत विश्वास, ओंकार ताम्रकार मौजूद थे।